कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक से झगड़े के बाद कीकू शारदा रो पड़े..

सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कीकू शारदा पहली बार फफ कर रो पड़े हैं। सबके बीच उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। लाख चाहकर भी कीकू खुद को संभाल नहीं सके। लोगों को हंसाने वालों के दिलों में अक्सर गहरा दर्द छिपा होता है। हंसाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है,

लेकिन कीकू इस काम को सालों से करते आ रहे हैं। कीकू वो शख्सियत हैं जिनके दामन पर कोई दाग नहीं है। सब जानते हैं कि उन्होंने अपनी क्लीन कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है। इन दिनों कीकू अशनीर ग्लोबर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं। वैसे तो कभी कीकू की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका लोगों को नहीं मिला,

लेकिन इस शो में पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि कीकू किस तरह की शख्सियत हैं। कीकू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दूसरे कंटेस्टेंट से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान उनके मुंह से पहली बार अपनी मां का जिक्र हुआ। कीकू ने बताया कि वह आखिरी बार अपनी मां की फोन कॉल नहीं उठा सके,

मां उनसे बात करना चाहती थी। लेकिन वो काम में बिजी थे। कीकू ने कहा मैं 2 साल पहले अमेरिका में था। उस वक्त मेरी मां की डेथ हुई और एयरपोर्ट पर जब आप एक्टर हो तो लोग आकर फोटो के लिए बोलते हैं। मेरी मां का आखिरी फोन कॉल मैंने नहीं उठाया था। मैं अमेरिका में था,

मैंने देखा वह कॉल कर रही हैं और मैं बिजी था। तो मैंने सोचा कॉल कल करता हूं। ऐसा कहकर कीकू रो पड़े। कीकू ने आगे बताया कि मां के निधन के महज डेढ़ महीने बाद उनके पापा भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए। कीकू के दिल में अपने माता-पिता को खोने की टीस साफ दिखी,

यह पहला मौका है जब कीकू किसी शो में इस तरह से रो पड़े। कीकू का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि कभी नहीं सोचा था कि यह इंसान दिल में इतना गहरा दर्द छिपा कर बैठा है

Leave a Comment