उर्वशी रौतेला को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। उर्वशी बुरी तरह से फंस गई हैं। ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है। उर्वशी से परसों पूछताछ की जाएगी। उन्हें यह नोटिस सट्टेबाजी के मामले में भेजा गया है। और इस मामले में नोटिस पाने वाली उर्वशी बॉलीवुड की सिंगल फर्स्ट एक्ट्रेस हैं। सरकार ने साल 2023 में सट्टेबाजी एप्स के प्रमोशन पर बैन लगा दिया था,
एप्स को प्रमोट करने वालों को 7 साल तक की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान लागू हुआ था। इसके बावजूद भी कुछ सेलिब्रिटीज लगातार इन एप्स का प्रमोशन करते रहे। यह सभी एप्स दुबई जैसे शहरों से चल रहे थे और इंडिया में इन एप्स के प्रमोशन के लिए यह उर्वशी और उनके जैसे दूसरे सेलिब्रिटीज को मोटी रकम देते थे,
इस वजह से सेलिब्रिटीज ने बैन के बावजूद भी एप्स का प्रमोशन बंद नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि लोग इन एप्स के जाल में फंसकर अपने पैसे गवाते रहे। उर्वशी को 1x बेट ऐप मामले में ईडी की तरफ से समन जारी किया गया है। जिसके तहत उन्हें दिल्ली आकर हेड क्वार्टर में हाजिर होना होगा और सवालों के जवाब देने होंगे। इससे पहले ईडी इस मामले में कई एक्टर्स और क्रिकेटर से पूछताछ कर चुकी है,
बैटिंग एप्स जुआ और सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनते हैं। खासतौर पर जब सेलिब्रिटीज इस तरह के एप्स को प्रमोट करते हैं तो इसका बच्चों यंगस्टर्स पर सीधे तौर पर असर होता है जो उन्हें इन एप्स में ऑनलाइन बैटिंग का खेल खेलने के लिए मजबूर कर देते हैं,
पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजी के यह प्लेटफार्म खासतौर पर यंगस्टर्स को अपना निशाना बनाते हैं। आसानी से जुआ खेलने की सुविधा देकर यह प्लेटफार्म बेरोजगार युवाओं को यह कहकर झूठी उम्मीदें देते हैं कि वह सट्टेबाजी ऐप के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं.