बताया जाता है कि मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी का असर करिश्मा कपूर पर गहरा पड़ा था। वह दिल्ली के सोशल सर्कल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। मार्च 2005 में करिश्मा ने बेटी समायरा को जन्म दिया था और मुंबई शिफ्ट हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तब संजय उनके पास तलाक के कागज लेकर गए थे,
लेकिन एक्ट्रेस ने साइन करने से मना कर दिया। फिर काफी रूठने बनाने के बाद उनका रिश्ता बेहतर हुआ और 2011 में बेटे कयान का स्वागत कपल ने किया था। लेकिन ये शादी वक्त के इम्तिहान पार नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर के परिवार ने करिश्मा की मां बबीता पर उनकी जिंदगी में दखल का आरोप लगाया था,
वहीं जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक की अर्जी डाली तो घरेलू हिंसा और कथित रूप से ड्रग्स के इल्जाम का आरोप उन पर लगाया था। तलाक का मामला बढ़ते-बढ़ते काफी बढ़ गया था। इस मुश्किल भरे तलाक के दौरान करिश्मा और संजय ने एक दूसरे पर कई बड़े आरोप लगाए थे,
एथिस के परिवार ने उनका साथ दिया था और 2016 में संजय और करिश्मा की जोड़ी टूट गई। जल्दी संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी। लेकिन बेटी समयरा और बेटे कयान की परवरिश से वो फिर भी करिश्मा संग मिलकर कर रहे.