तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर के अपने पति संजय कपूर के साथ अच्छे ही रिश्ते थे। बिजनेस से रिलेटेड संजय कपूर और करिश्मा कपूर की और परिवार में काफी जुड़ाव था। डिस्कशंस भी गहरे होते थे। यह करिश्मा कपूर से जुड़े एक सोर्स ने बताया है। और यह पता तब चला जब आज कोर्ट में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर की 30ज़ करोड़ की प्रॉपर्टी में अपने बच्चों के लिए हक मांगा,
इस पेशी के दौरान करिश्मा कपूर की तरफ से कई ऐसे सबूत दिए गए जिसमें बताया गया कि संजय कपूर अपने बच्चों से कनेक्टेड थे। करिश्मा से भी कनेक्टेड थे और बिजनेस को लेकर करिश्मा और उनके दोनों बच्चों से काफी बात करते थे और बच्चों के लिए काफी कुछ रखने की भी बातें हुई थी। इन सबूतों में एक WhatsApp चैट भी है,
जो यह बताता है कि करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर करिश्मा और उनके दोनों बच्चों के लिए पोर्चुगीज़ की सिटीजनशिप के लिए अप्लाई कर रहे थे। ऐसे कुछ चैट्स मिले हैं जिसमें वो सिटीजनशिप लेने की बातें हुई हैं और बिजनेस रिलेटेड भी बातें हुई हैं। करिश्मा की ये लेटेस्ट चैट्स थी संजय कपूर के साथ उनकी मौत से पहले और पोर्चुगीज़ की ये सिटीजनशिप हासिल करने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया था,
जहां एक तरफ करिश्मा ने यह सारे सबूत पेश किए हैं। वहीं करिश्मा की सौतन प्रिया सचदेवा ने करिश्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले तो संजय कपूर को सुप्रीम कोर्ट तक घसीटा तलाक के लिए और उसके बाद एलिमिनी भी ली संजय कपूर की विल से जो ₹1900 करोड़ दोनों बच्चों को जाने थे वो 5 दिन पहले ही दे दिए गए,
अब और करिश्मा को कितना पैसा चाहिए संजय कपूर की प्रॉपर्टी में? इधर करिश्मा के सपोर्ट में संजय कपूर की बहन मंदिरा खड़ी हुई है और उन्होंने कहा है कि मुझे बहुत खुशी हुई कि करिश्मा ने अपने बच्चों के लिए हक मांगा है। आई स्टैंड बाय देम बिकॉज़ आई डू नॉट थिंक इफ यू इफ एनीवन नोज़ द रिलेशनशिप दे हैव ah हैड विथ देयर फादर एंड फॉर देयर फादर नॉट टू हेव देम अ पार्ट ऑफ़ द विल इज़ अ इट इट जस्ट डजंट ऐड अप इट डजंट मेक सेंस सो आई स्टैंड बाय देम। और मैं स्ट्रोंगली करिश्मा के सपोर्ट में हूं।