पहला नीलानी एक-एक करके फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे स्टार्स इन दिनों बहुत ज्यादा प्रोड्यूसर्स पर भारी पड़ गए हैं और कुछ प्रोड्यूसर्स ने स्टार्स को इतना स्पॉइल कर दिया है कि इसकी वजह से हर एक प्रोड्यूसर उसकी कीमत चुका रहा है,
यहां पर बात हो रही है स्टार्स और उनके खर्चे उनके नखरों की। वेल आज नीलानी ने बताया कि पहले एक वैनिटी में काम हो जाता था या कहीं भी एक रूम हो वहां पर रेडी होकर लोग गुजारा कर लेते थे। लेकिन आज एक आदमी छह वैनिटी वैन की डिमांड करता है। एक वैनिटी में वह खुद बैठता है। एक में उसका जिम होता है। एक में उसकी टीम होती है,
एक में वह एक्सरसाइज करता है। एक में वह मीटिंग करता है और व्हाट नॉट। कैलाश नीलानी ने यह भी कहा कि ये स्टार्स इतने ज्यादा स्पॉइल हो गए हैं कि पहले जहां एक्टर्स अपने घर से डब्बे में खाना लेकर आते थे और घर का खाना खाते थे। वहीं अब यह सेट पर आते हैं और यहां पर आकर सुबह इन्हें डाइट फूड चाहिए,
अब सोचने वाली बात तो यह है कि यह लोग जो सुबह डाइट फूड मांगते हैं, यह बताने की कोशिश करते हैं कि हम अपनी हेल्थ का कितना ध्यान रखते हैं। यही स्टार्स शाम को ड्रग्स की डिमांड करते हैं और इस तरह से प्रोड्यूसर्स जो है इन स्टार्स के साथ फिल्म बनाते बनाते ही थक जाता है। उसके बाद फिल्म को चलाना, फिल्म को प्रमोट करना और उससे पैसा निकालना यह एक अलग टेंशन है,
तो एक बार फिर से बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज के ड्रग एडिक्ट होने की चर्चा शुरू हो गई है। और इंडस्ट्री में ड्रग्स तो चलता है। ड्रग्स पानी की तरह बहता है। हालांकि इसके बारे में बोलता कोई नहीं है क्योंकि सभी को इंडस्ट्री में काम करना है और इंडस्ट्री के खिलाफ बोलेंगे तो फिर इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा,
यही वजह है कि कई ऐसी स्टोरीज हैं इंडस्ट्री की। बट इसके बारे में कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता है। और इसका रिजल्ट यह है कि इस ड्रग्स की वजह से और इन बैड प्रैक्टिससेस की वजह से कई लोगों के करियर भी तबाह हुए हैं। कई लोगों ने अपनों को खोया.