होठों के बाद अब उर्फी जावेद का चेहरा भी बिगड़ गया है। उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनके चेहरे का बुरा हाल हो गया है। उर्फी जावेद ने दो दिन पहले अपने Instagram पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हुए थे,
वीडियो में उर्फी के होंठ काफी सूझे हुए नजर आ रहे थे। दरअसल उर्फी ने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया था। काफी सालों से उनके होठों में फिलर्स थे, लेकिन वो सही जगह पर नहीं थे और इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। इसलिए उन्होंने अपने डॉक्टर के पास जाकर,
ट्रीटमेंट करवाया था। लिप फिलर्स हटवाने का ऐसा इफेक्ट हुआ कि उर्फी के होठों में सूजन आ गई। उनके होंठ इतने सूज गए कि मानो एक साथ कई मधुमक्खियों ने काट लिया हो। लेकिन अब होठों के साथ-साथ उर्फी जावेद का चेहरा भी सूझ गया है। उनके पूरे चेहरे पर भारी सूजन आ गई है,
सूझ कर उनके चेहरे का साइज दोगना हो गया है। इसी वजह से उर्फी ठीक तरह से नहीं बोल पा रही। उर्फी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा इस कदर सूझा हुआ दिखाई दे रहा है। उर्फी ने बताया था कि लिप फिलर्स रिमूव कराना बहुत,
दर्दनाक होता है। उर्फी ने सलाह दी थी कि लिप फिलर्स अच्छे डॉक्टर से बहुत सावधानी पूर्वक कराना चाहिए। साथ ही उर्फी ने यह भी बताया कि इस लिप फिलर को हटवाने के बाद वो फिर से लिप फिलर ट्रीटमेंट कराएंगी। लेकिन इस बार वह नेचुरल वाला तरीका इस्तेमाल करेंगी,
फिलहाल उर्फी के वीडियोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। कई लोग उन्हें ऐसा करने से मना भी कर रहे हैं और उन्हें नेचुरल रहने की सलाह दे रहे हैं। फिलहाल आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.