हे भगवान! फूट-फूट कर रो कर मदद मांगती तनुश्री दत्ता का वीडियो वायरल..

प्रोब्ली गो टुमारो डे आफ्टर आई एम नॉट वेल। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले चार पांच सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरा एकदम मेसी होके पड़ा हुआ है। आय कांट हायवे इवन मेड्स बिकॉज़ दे प्लांटेड मेड्स इन माय हाउस,

एंड आई हैड सच अ बैड एक्सपीरियंस विथ मेड्स कमिंग इन एंड स्टीलिंग एंड डूइंग ऑल काइंड्स ऑफ़ थिंग्स। आई हैव टू डू ऑल माय वर्क। मेरे दरवाजे के बाहर आ के लोग आई एम बीइंग ट्रबल्ड इन माय ओन हाउस। प्लीज समवन हेल्प मी। इस वीडियो को शेयर करते हुए तनुश्री ने,

लिखा मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं। यह 2018 से चल रहा है।#शटग मी टू। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करें। इसके बाद तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें अजीब-अजीब आवाजें आ रही हैं। [प्रशंसा] पोस्ट कर दो। इसे शेयर करते हुए तनुश्री ने लिखा,

मैं भी 2020 से अब तक ऐसी आवाजों और छत के ऊपर या दरवाजे के बाहर जोर-जोर से धमाकों जैसी आवाजों को झेल रही हूं और वह भी रोज कभी भी अजीब अजीब समय पर। मैंने कई बार बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत की। लेकिन जब कुछ असर नहीं हुआ तो कुछ साल पहले हार,

मान ली। अब बस इन सब से समझौता कर लिया है। मैं अपने कानों में हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्र सुनती हूं ताकि मेरा ध्यान बटे और दिमाग शांत रहे। आज तो मैं बहुत ज्यादा बीमार थी। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मुझे पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता के कारण क्रॉनिक फैटिक सिंड्रोम हो गया है,

और यह सब आज बुरे दिन चलता रहा। सोचिए जरा। कल मैंने एक पोस्ट डाली और आज ये सब हो गया। अब तो सब लोग समझ ही गए होंगे कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं और भी बहुत कुछ है जो मैं एफआईआर में जरूर लिखवाऊंगी। तनुश्री ने साल 2018 में नाना,

पाटेकर पर आरोप लगाया था। तनुश्री का कहना था कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लेस की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण किया। इस केस की वजह से तनुश्री लाइमलाइट में आ गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की और फिर सबूत ना होने के चलते केस बंद कर दिया। कल तनश्री ने एक स्टोरी शेयर कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल तनश्री के इस वीडियो ने लोगों को काफी डरा दिया है।

Leave a Comment