कहते हैं कि ये ग्लैमरस इंडस्ट्री बहुत अनप्रिडिक्टेबल है आज आप टॉप पर हैं और कल आपको स्ट्रगलर बनना पड़ सकता है फ्राइडे टू फ्राइडे यहां दुनिया बदलती है और ऐसा ही कुछ कहा है अर्जुन रामपाल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल जो अपने समय के टॉप मॉडल रहे फिल्म एक्टर बने उन्होंने खुलासा किया कि कैसे टॉप मॉडल होते हुए भी उन्हें इस स्थिति में रहना पड़ा था कि उनके पास रेंट तक के पैसे नहीं थे और लैंडलॉर्ड को कई महीनों तक वो रेंट नहीं दे पाए.
अर्जुन ने बताया यह तब की बात है जब वो मॉडलिंग कर रहे थे तभी उनके पास अशोक मेहता आए और उन्होंने अर्जुन रामपाल को मोक्ष फिल्म ऑफर की अर्जुन रामपाल ने कहा कि मोक्ष की शूटिंग उन्होंने शुरू की और चंबल में जब उन्होंने शूट कंप्लीट किया और उसके बाद फर्स्ट शेड्यूल के रशेस देखे तो अर्जुन रामपाल अपने आप को देखकर बहुत निराश हुए क्योंकि कैमरा के सामने वो बहुत ज्यादा स्टिफैन के बॉडी में स्टिफैन करते थे.
यह मॉडलिंग का असर था यही कारण है कि अर्जुन रामपाल ने डिसाइड किया कि वह मॉडलिंग छोड़ देंगे और अब मोक्ष पर ही फोकस करेंगे लेकिन यहीं से अर्जुन रामपाल के बुरे दिन शुरू हो गए थे क्योंकि इस फिल्म को बनने बनने में 6 साल लग गए मॉडलिंग छोड़ दी फिल्म बन नहीं रही इस बीच में मुंबई जैसे शहर में सरवाइव कैसे करो रेंट तक के पैसे नहीं थे अर्जुन रामपाल सेवन बंगलोज पर एक छोटे से फ्लैट में किराए पर रहते थे.
अर्जुन रामपाल ने कहा कि उनके लैंडलॉर्ड जो कि एक सरदार जी थे वो अक्सर उन उनसे रेंट मांगने आया करते थे लेकिन अर्जुन का चेहरा देखकर उन्हें पता लग जाता था कि रेंट नहीं है लेकिन सरदार जी बहुत ही अंडरस्टैंडिंग थे उन्होंने अर्जुन रामपाल को कई महीनों तक बिना रेंट दिए रहने दिया फिर जब अर्जुन रामपाल के अच्छे दिन आए तो उन्होंने अपनी फिल्म के प्रीमियर पर उन सतार जी को बुलाया अर्जुन रामपाल का कहना है कि स्ट्रगल के समय में ऐसे स्वीट लोग मिल जाए तो स्ट्रगल इतना भारी नहीं रहता है और उनके केस में यही हुआ.