अहमदाबाद विमान हादसे के 8 घंटे पहले किसने अखबार में ये तस्वीर छाप दी थी..

12 जून की दोपहर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की भयावह तस्वीरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। इस बीच एक अखबार में छपी एक फोटो पर चर्चा छिड़ी हुई है। पहले आपको वो तस्वीर दिखाते हैं। [संगीत] यह विज्ञापन मिड डे के अखबार के पहले पन्ने पर छपा था जो कि जानिया के फादर्स डे के इवेंट को प्रमोट कर रहा था। इस विज्ञापन में एयर इंडिया के एक विमान को एक बिल्डिंग के किनारे फंसा हुआ दिखाया गया है,

अब बताते हैं कि इस विज्ञापन पर चर्चा क्यों और किस बात के लिए छिड़ी है। इसकी वजह है इसकी टाइमिंग और दृश्यों की समानता। मिड डे का यह विज्ञापन 12 जून के एडिशन में छपा था। यानी 12 जून की सुबह के वक्त यह अखबार और विज्ञापन लोगों तक पहुंच गया था और अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की टाइमिंग दोपहर की थी। इस भयानक हादसे के बाद कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई जिसमें एयर इंडिया का दुर्घटनाग्रस्त विमान एक बिल्डिंग में फंसा नजर आ रहा था,

इसके बाद सोशल मीडिया में विज्ञापन और हादसे की तस्वीरों में समानताएं ढूंढी जाने लगी। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एक्सपर्ट पोस्ट किया। संयोग देखिए यह मिड डे न्यूज़ पेपर का फ्रंट पेज है जो आज ही यानी 12 जून को पब्लिश हुआ था। पेपर में एयर इंडिया के विमान को किनारे पर क्रैश होकर एक बिल्डिंग से लटके हुए दिखाया गया है,

और शाम आते-आते हुआ भी ऐसा ही। एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से ऐसे ही लटका हुआ है। यह तो बहुत बड़ा इत्तेफाक है। भूमि नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा अखबार के फ्रंट पेज पर प्रकाशित विज्ञापन में भी एक विमान है और यह तस्वीर बिल्कुल वैसी ही है जैसी आज अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देखने को मिली। उज्जवल मिश्रा नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया कि क्या मिड डे में किड्सानिया की ओर से दिया गया विज्ञापन कोई संकेत था,

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जैसी तस्वीर आई, अखबार के विज्ञापन में भी वैसी ही तस्वीर लगी थी। इन तस्वीरों को लेकर समानताओं की बात करने वाले लोगों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो यह कह रहे हैं कि विज्ञापन की रचनात्मकता और वास्तविक घटना का आपस में कोई संबंध नहीं है.

Leave a Comment