मुझे कसाफ की सेल में रखा गया अब क्या छाती पर लिख दूं कि गुनहगार नहीं हूं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने पहली बार वह खुलासा किया है जिसे सुनकर लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई है साल 2013 में एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में सूरज पंचोली का नाम सामने आया था जिया और सूरज पंचोली ने एक दूसरे को डेट किया था जिया की मौत के बाद उनके परिवार ने सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे.
इसमें खुद को बेगुनाह साबुत करने में सूरज को सालों लग गए इस मामले में सूरज को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया था यह वही जेल थी जहां मुंबई 26-11 हमले का आतंकी अजमल कसाब बन था हिंदी दर्शकों दिए इंटरव्यू में सूरज ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा मेरे लिए वह सब धुंधला सा है क्योंकि मैं एक 21 साल का लड़का था जिसे आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था और वह भी अंडा सेल में उस सेल में उन्होंने कसाब को रखा था.
मैं उसी सेल में था जिसमें कसाव रहा था उन्होंने मुझे ट्वीट भी ऐसे ही किया जैसे मैंने कोई बम ब्लास्ट कर दिया हो इस इंटरव्यू के दौरान सूरज पंचोली की टीम ने उन्हें इस बारे में बात करने से मना किया लेकिन सूरज ने कहा कि मुझे बोलने दो जो हुआ है वह हुआ है इससे भागा नहीं जा सकता सूरज ने इंटरव्यू में आगे कहा उन्होंने मुझे कसाओ के सेल में रखा और मुझे ऐसे ट्वीट किया कि पता नहीं मैंने क्या कर दिया है.
तकिया भी नहीं दिया गया मैं अखबार पर सिर रखकर सोता था जो आर्टिकल कट कर आते थे मैं उस पर सिर रखकर सोता था मैं कोई ड्रामा नहीं कर रहा हूं आप पूछ सकते हैं वहां पर जब मैं बाहर आया उसके 4-प साल मुझे समझ में आया कि मेरे साथ क्या हुआ है तब तो समझ भी नहीं आया था तब मुझे सब सपने जैसा लगा था सीबीआई हुआ सारी जांचें हुई यह सब तभी खत्म हुआ उन्होंने मुझे अंडा सेल में रखा था.
वह भी अकेले सूरज ने आगे कहा कि लोगों को अभी तक यह नहीं पता चला है कि उनका केस खत्म हो गया है और कोर्ट ने उन्हें बाइ्जत बरी कर दिया है लेकिन फिर भी लोग उन्हें देखकर बोलते हैं कि अरे यह छूट गया है क्या सूरज ने बताया कि इस केस की वजह से उनकी जिंदगी के 13 साल बर्बाद हो गए लेकिन लोगों को आज भी लगता है कि वह इस केस में फंसे हुए हैं.
सूरज ने इस दौरान गुस्से में कहा कि क्या मैं छाती पर लिख दूं सिर पर लिख दूं कि मैं गुनहगार नहीं हूं निशब्द और गजनी जैसी फिल्मों से लाइमलाइट में आई जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था यह मामला 3 जून 2013 का है जब फ्लैट पर उनकी डेड बॉडी मिलने से हर कोई हैरान रह गया था जिया की मौत के बाद पुलिस को छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिया का लेटर मिलने के बाद सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था.