एक्टर मुकुल देव अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव जाने-माने एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं मुकुल और राहुल के बीच बहुत गहरा प्यार था मुकुल अपने भाई राहुल से पूरे 2 साल छोटे थे दोनों की जोड़ी राम लक्ष्मण की जोड़ी थी.
छोटे भाई के निधन पर राहुल देव बुरी तरह टूट गए हैं उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका छोटा अब इस दुनिया में नहीं है उनका रो-रो कर बुरा हाल है मुकुल अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते थे कम ही लोग जानते हैं कि मुकुल शादीशुदा थे वो एक बच्ची के पिता भी थे मुकुल ने शिल्पा देव से शादी रचाई थी लेकिन दोनों पति-पत्नी अलग हो गए थे मुकुल की एक बेटी सिया है जो 22 साल की हो गई है उसे वह अकेला छोड़ गए हैं.
मुकुल अपनी बेटी पर जान छिड़कते थे हालांकि वह मुंबई में अकेले रहते थे मुकुल एक समृद्ध परिवार से थे उनके पिता हरिदेव कौशल दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे थे वहीं उनकी मां एक प्रोफेसर थी साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हो गया था उनकी मां पहले ही गुजर गई थी माता-पिता के निधन ने मुकुल को अंदर तक तोड़ दिया था पत्नी से अलग होने के बाद मुकुल बिल्कुल अकेले पड़ गए थे.
मुकुल के दोस्त बिंदु दारा सिंह ने बताया कि उन्होंने घर से निकलना तक बंद कर दिया था वो किसी से नहीं मिलते थे शायद इसी वजह ने मुकुल को अंदर ही अंदर खोखला कर दिया था बड़े भाई राहुल मुकुल को अक्सर समझाते थे लेकिन मुकुल ने उनकी एक नहीं सुनी और अकेले ही अपनी दुनिया बना ली थी.
माता-पिता के निधन और बेटी से अलग मुकुल अंदर से टूट गए थे पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था कल देर रात उन्होंने अपनी बेटी की आंखों के सामने दम तोड़ दिया आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.