इतनी तौहीन इतनी बेइज्जती ऐसी बुलिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए थी उर्वशी रौतेला को इस कदर तंग किया गया है कि देखकर आपके दिल में भी उनके लिए दया आ जाएगी उर्वशी रौतेला के साथ यह बिल्कुल अच्छा नहीं हुआ है उर्वशी रौतेला आज के दौर में सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सीज में रहने वाली एक्ट्रेस हैं.
वो जानबूझकर ऐसी हरकतें करती हैं कि सुर्खियां बन जाती हैं अब उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें बुरी तरह बुली किया जा रहा है उर्वशी को इतना बुली किया जाता है कि उनका चेहरा उतर जाता है उनके चेहरे की रंगत उड़ जाती है और उनके हावभाव देखकर लगता है कि वह बस अभी रो पड़ेंगी वीडियो में दिख रहा है कि औररी और दूसरे कुछ लोग अपना कैमरा उर्वशी के मुंह पर ऑन कर देते हैं वो उर्वशी को देखकर बुरी तरह से जीने लगते हैं.
वहीं हाथ में माइक पकड़े सिंगर कनिका कपूर उर्वशी के मुंह पर उनकी बेइज्जती करती हैं वो उर्वशी को इंडिया की फर्स्ट ऑफिशियल लेडी बुलाती हैं सब उर्वशी पर उनके गाने दबी दबिड़ी को गाने का दबाव बनाते हैं इस दौरान उर्वशी पर मायूसी छा जाती है वो अपना दुख छिपाने की कोशिश करती हैं.
ऑनरेबल द फर्स्ट लेडी ऑफ इंडिया द मोस्ट ब्यूटीफुल द फर्स्ट द ऑफिशियल फर्स्ट लेडी ऑफ़ इंडिया ओरी फर्स्ट लेडी एंड माइंड टू योर माइंड फर्स्ट ओके दिस इज ओरीज रिंगटोनरीज का बर्थडे सॉन्ग एवरीबडी ऑरी कैन यू सिंग फॉर अस टू लाइंस ओनली वन टू थ्री स्टार्ट उर्वशी की इस तरह से बुलिंग होता देख लोगों ने आपत्ति जताई है एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया मुझे उर्वशी के लिए बुरा लग रहा है दूसरे यूजर ने लिखा हालांकि मैं उर्वशी के बारे में फर्स्ट लेडी वाली बातों का समर्थन नहीं करती.
लेकिन मैं उस बुलिंग का समर्थन नहीं करूंगी जो ग्रुप बनाकर उसके मुंह पर हंस रहे हैं यह पूरी तरह से अस्वीकार है वह भी एक इंसान है कई और लोगों ने भी उर्वशी की इस तरह बुलिंग पर आपत्ति जताई है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.